}(document, "script")); Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A 26 मार्च को भारत में होंगे लॉन्च

Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A 26 मार्च को भारत में होंगे लॉन्च


Realme ने Narzo 10 और Narzo 10A के लॉन्च की तारीख से भी पर्दा उठा लिया है। रियलमी की नार्ज़ो सीरीज़ के दोनों फोन भारत में 26 मार्च को लॉन्च होंगे। Realme Narzo 10 के पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप स्ट्राइप पैटर्न के साथ दिया गया है। Realme Narzo 10A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ग्लॉसी बैक पैनल के साथ दिखाई दे रहा है। दोनों फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी  है।

 Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A  भारत में 26 मार्च को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किए जाएंगे। दोनों ही फोन की स्क्रीन 6.5 इंच की होगी। फोन 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। इसी नॉच में फ्रंट कैमरे के लिए जगह होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने