}(document, "script")); प्रतापगढ़: राजा भैया ने अधिवक्ताओं के लिए शेड व कूलर हेतु 5 लाख रुपए देने का किया ऐलान

प्रतापगढ़: राजा भैया ने अधिवक्ताओं के लिए शेड व कूलर हेतु 5 लाख रुपए देने का किया ऐलान


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कु रघुराज प्रताप सिंह' राजा भैया 'सोमवार को एमएलसी गोपाल जी के साथ कचहरी स्थित संकट मोचन धाम पहुंचे, जहां जूनियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रोहित शुक्ला, पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्रा तथा गोपाल जी के मीडिया प्रभारी व अधिवक्ता मुक्कू ओझा ने स्वागत किया। इस दौरान राजा भैया से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए अधिवक्ता शेड और वाटर कूलर हेतु सहयोग की मांग की गई जिस पर राजा भैया ने 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया।

इस अवसर पर दिवाकर सिंह, राम अवध मिश्रा, नीलेश मिश्रा, शक्ति सिंह, राजकुमार सिंह, लल्लू सिंह गौतम, आसिफ सिद्दीकी, प्रवीण चतुर्वेदी, अतेंद्र प्रताप सिंह, प्रीतम शुक्ला व सूर्य नारायण शुक्ला समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को संकट मोचन धाम में भंडारे का आयोजन किया गया है।नेता द्वय को भंडारे में शामिल होना था किंतु अपरिहार्य कारणों के चलते कल भंडारे में शामिल न हो पाने की दशा में आज ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा दिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने