कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
Prayagraj Double Murder: करछना थाना क्षेत्र के धरी गांव में बीती रात एक युवती ने प्रेमी रामबाबू संग मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। जानकारी होने पर पति संतोष के सगे भाई और गांव के कुछ अन्य लोगों ने मिलकर रामबाबू को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। अचेतावस्था में रामबाबू को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
संतोष (40) और रामबाबू (40) मज़दूरी करते थे और अच्छे दोस्त थे। दोनों ही शराब पीने के आदी बताए जा रहे हैं। पिछले छह माह से रामबाबू संतोष के घर पर ही रहने लगा। इस दौरान रामबाबू का संतोष की पत्नी गेंदा देवी से प्रेम संबंध हो गया। जिसके बाद महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।