}(document, "script")); प्रयागराज। महिला आयोग की सदस्या अनीता सचान ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्यायें

प्रयागराज। महिला आयोग की सदस्या अनीता सचान ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्यायें



कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

मा. सदस्या, उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमती अनीता सचान के द्वारा बुधवार को सर्किट हाऊस में महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, योजनाओं का लाभ न मिलने, अवैध कब्जे से सम्बंधित शिकायतों सहित अन्य कई शिकायतें सुनवाई के लिए आयी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का गठन पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए ही हुआ है। यदि किसी महिला को न्याय मिलने में कोई परेशानी आ रही है तो वे अपनी समस्या को लेकर महिला जनसुनवाई में जरूर आये। जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं की पूरी सहायता की जायेगी। महिला जनसुनवाई में कुल 24 प्रकरण सुनवाई के लिए आये, जिनमें से 2 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

जनसुनवाई में प्रियंका श्रीवास्तव पुत्री विजय कुमार श्रीवास्तव निवासी झूलेलाल कालोनी, लूकरगंज ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए गाली-गलौज मारपीट करने तथा घर से निकाल देने की शिकायत की, जिस पर मा0 सदस्या ने सम्बंधित थाने को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। शिवांगी निषाद पत्नी श्री नरेन्द्र कुमार पुत्री श्री अम्बिका प्रसाद निवासी नेवादा हाउसिंग स्कीम, अशोक नगर थाना कैंट ने अपने पती आरक्षी यातायात पुलिस एवं अपने जेठ पर दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट किए जाने के सम्बंध में शिकायत की, जिसपर महिला आयोग की सदस्या ने सम्बंधित प्रकरण पर प्रार्थिंनी के पती से फोन पर बात की व मामले का आपस में बैठकर समाधान करने के लिए कहा है। इसके बाद भी यदि सुलह नहीं हो पाती है, तो उचित कार्रवाई की जायेगी। 

मीना देवी पत्नी बच्चा लाल वर्मा निवासी ग्राम कांटी थाना घूरपुर ने अपनी जमीन पर जबरन कब्जा किये जाने की शिकायत की, जिसपर मा0 सदस्य ने घूरपरु थाने को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। प्रार्थी शाहीद अली पुत्र मो0 शाकिर अली निवासी बहादुरगंज ने शिकायत की कि उनकी जमीन मौजा महेवा पट्टी, नैनी पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने व जान से मार देने की धमकी दिए जाने की शिकायत की। प्रार्थी ने यह भी बताया कि मामले की शिकायत पुलिस थाने में की, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसपर मा0 सदस्या ने सम्बंधित थाने को प्रकरण की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवगत कराये जाने के निर्देश दिए। प्रियंका केशरवानी पुत्री बृजलाल केशरवानी निवासी नैनी ने घरेलू हिंसा की शिकायत की। प्रार्थिंनी ने मा0 सदस्या को बताया कि उसने इससे सम्बंधित शिकायत थाने पर भी की, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, जिसपर मा0 सदस्या ने नैनी क्षेत्र से आ रही ज्यादातर शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बंधित थाने को निर्देशित किया कि महिलाओं से सम्बंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। 

उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गम्भीरता/संवेदना के साथ महिलाओं की शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणों को बेवजह लम्बित करने तथा पीड़ित महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। मा0 सदस्या ने बैठक में उपस्थित सभी थानों के पुलिस अधिकारियों को यह हिदायत दी कि जनसुनवाई में पूर्व में आये हुए प्रकरणों के निस्तारण की कृत कार्रवाई से अवगत करायें साथ मे हुई कार्रवाई की आख्या लेकर आयें। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने