कवरेज इंडिया के लिए भदोही से नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
ज्ञानपुर पुलिस लाइन के सभागार में बृहस्पतिवार को एसपी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली औराई चीनी मिल रेलवे क्रासिंग से कुछ बदमाशों ने वाराणसी जा रही आम लदी ट्रक के चालक को अगवा कर वाराणसी क्षेत्र के कछवां के पास सुनसान इलाके पर उसके हाथ-पैर कपड़े में बांध कर चालक को कंबल में लपेट दिया था आरोपी अखिलेश गिरी उर्फ बाबा उर्फ गोलू पुत्र पंचम गिरी निवासी डिंगुरपुर थाना मांडा प्रयागराज उम्र 23 वर्ष, ऋषभ तिवारी उर्फ डीएम पुत्र अरविंद तिवारी निवासी बामपुर थाना मांडा जनपद प्रयागराज उम्र 19 वर्ष, राजा उर्फ अभिनव मिश्रा पुत्र मिथलेश निवासी खैराबसेवरा थाना जिगना मिर्जापुर-19वर्ष, श्यामसूरत उर्फ़ ढ़ेबई पुत्र स्वर्गीय देवचंद सरोज निवासी ग्राम चेहरा थाना जिगना मिर्जापुर उम्र 23 वर्ष, राहुल सरोज पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम चेहरा थाना जिगना, मिर्जापुर ऊम्र 21 वर्ष,
यह भी पढ़ें : पत्नी से युवक करता था बात नाराज पति ने घर पर बुलाकर काट दिया प्राइवेट पार्ट
महादेव गिरी उर्फ रामप्यारे गिरी, पुत्र रामगिरी निवासी बासदेव कालोनी कंदवा थाना चितईपुर वाराणसी स्थाई पता कोटी गांव गोसाईपुर रामपुर जनपद जौनपुर 43 वर्ष , आदि सभी अभियुक्तों ने ड्राइवर को बुरी तरह से मारा पीटा और गाड़ी को कछवा- -कपसेठी रोड पर मिल्कीपुर भारत पेट्रोल पंप के आगे रोका जहां पर महादेव,अमन, विक्रम, राहुल व एक अन्य व्यक्ति जो दाढ़ी रखें था पहले से मौजूद थे, वहीं ट्रक को रोककर ड्राइवर को यह सभी लोगों ने मिलकर मारते पीटते नीचे उतार दिया और हाथ पैर बंधे हालत में खेत में सड़क से कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया। तथा ट्रक लेकर चले गए। ट्रक को ले जाकर चंदन ढाबा के पास आड़ में छिपा दिए । इन लोगों ने महादेव गिरी,अमन, विवेक तथा एक और एक अन्य व्यक्ति को आम लदे हुए ट्रक को सुपुर्द कर दिया। अखिलेश ने ड्राइवर से डीएल,आरसी कार्ड, बिल्टी भी छीन लिया था। जिसमें से आरसी और एटीएम महादेव को दे दिया था। तथा डीएल अखिलेश के पास था जो बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : Breaking: अग्निपथ स्कीम पर शहर-शहर संग्राम, ट्रेनों में आग, हाईवे पर जाम और बरसे पत्थर