}(document, "script")); अग्निपथ, देश के अग्नि वीरों के लिए छलावा : आशुतोष त्रिपाठी

अग्निपथ, देश के अग्नि वीरों के लिए छलावा : आशुतोष त्रिपाठी



कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क जौनपुर

आज जहां पर देश में बेरोजगारी का संकट जोरों पर है सरकार की तमाम मुहिम योजनाओं पर युवा शक्ति सेना भर्ती पर अपना विचार देते हुए आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि ज़माने भर से मिलते हैं आशिक कई; मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे है शासक कई, मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं होता हमारे देश के युवा देश पर मर मिटने वालों युवाओं के साथ एक छलावा किया गया है जो युवा शक्ति देश भक्ति एवं राष्ट्र समर्पण के प्रति अपने तन मन खून पसीने से देश की सुरक्षा और रक्षा की बात करता है  जब गांव शहर का एक युवा सुबह के 4:00 बजे उठकर के देश की सेवा के लिए जज्बे जुनून और जोश के साथ जब फिल्ड में सेना भर्ती के लिए देश हित के लिए देश के दुश्मनों से लड़ने के लिए अपने मन और शरीर को तैयार करता है। 

यह भी पढ़ें : नूपुर शर्मा के समर्थन में आए राजा भइया के पिता उदय प्रताप स‍िंह, कह डाली यह बड़ी बात

सरकार से एक आशा और उम्मीद के साथ फिर एक नई योजना आ जाती है या तो भर्तियां निरस्त हो जाती हैं या तो सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा करती है हजारों युवाओं की जोश को मारने वाली अग्नीपथ योजना है जो युवा शक्ति को युवाओं के जुनून को देशहित जनहित के लिए बहुत ही अभिशाप योजना है इस योजना के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के नौजवान महिला पुरुष उम्मीदवारों को वायु सेना, थल सेना, नौसेना के अंतर्गत अग्निवीर पदों पर नियुक्ति कर देश की सेवा के लिए प्रेरित कर बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है।रक्षा मंत्रालय द्वारा संपूर्ण भारत के 10वीं 12वीं पास महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना 2022 का शुभारंभ किया है। आर्मी अग्नीपथ अंतर्गत थल सेना, वायुसेना और नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती किया जावेगा। 

यह भी पढ़ें : Prayagraj Violence Update: प्रयागराज पुलिस ने बवाल करने वाले उपद्रवियों की तस्वीरें की जारी, जगह-जगह लगाए जाएंगे पोस्टर

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देश के नौजवानों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना का घोषणा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को 30000 रुपया वेतन, 44 लाख का बीमा, 4 साल की नौकरी एवं अन्य सुविधा प्रदान किया जावेगा। भारत देश के इच्छुक नौजवान महिला पुरुष अभ्यार्थी को इस माध्यम से देश के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार पाने का सुनहरा मौका है।  अब देखना यह है कि देश का युवा कितनी सहभागिता के साथ ही इस योजना में भाग लेगा कहीं देश नए नए प्रयोग से विपरीत और विघ्न बाधाओं में न पड़ जाएl

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने