कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रतापगढ़
पट्टी प्रतापगढ़-जनपद में बाल श्रम की बढ़ती समस्या के विरुद्ध आज शासन के निर्देशानुसार बचपन बचाओ आंदोलन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में संयुक्त टीम का गठन किया गया।
जिसमें श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन 1098, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस के संयुक्त अभियान में विभिन्न क्षेत्रों में सघन रुप से बालश्रम उन्मूलन अभियान का संचालन किया गया।
जिसमें जनपद के पट्टी तहसील मुख्यालय सहित करैला, मगरौरा एंव मदाफरपुर में कई जगह बाल श्रमिक संभावित प्रतिष्ठनो, आटो गैरेज, ढाबो पर छापेमारी कर कुल पांच बाल श्रमिको को मुक्त कराते हुए नियोजकों को नोटिस दिया गया।
इस अभियान के दौरान विशेष किशोर पुलिस इकाई से AHTU प्रभारी चंचल सिंह, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी डा. महेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिसोदिया व चाइल्डलाइन 1098 से हकीम अंसारी, मेहताब खान, आदि लोग मौजूद रहे।