}(document, "script")); जौनपुर। युवक को खंभे मे बांधकर पीटा, विडियो हो रहा वायरल

जौनपुर। युवक को खंभे मे बांधकर पीटा, विडियो हो रहा वायरल


आनंद सिंह। कवरेज इंडिया जौनपुर

मछलीशहर थाना क्षेत्र के तिलोरा बाजार मे एक युवक को खंभे से बाधकर पिटाई करने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो मे कई लोग युवक को बिजली के खंभे मे बांध कर दिनदहाड़े पीट रहे है। मामला आशनाई से जुडा बताया जा रहा है। पुलिस घटना से अनभिज्ञ होना बता रही है।

मीरगंज थाना के बंधवा बाजार निवासी एक युवक का प्रेम प्रसंग तिलोरा बाजार की एक लडकी से चल रहा था। बताया जाता है की वह दो दिन पहले लडकी के साथ कही घूमने गया था। जिसकी जानकारी लडकी के परिजनो को हो गयी तो नाराज परिजनो ने युवक का पकड कर बिजली के खंभे मे बांधकर पीटना शुरु कर दिया। देखते- देखते कई लोग युवक की पीटाई करने मे जुट गये।जब लोगो की भीड जुट गयी तो कुछ लोगो ने बीच बचाव किया। पिटाई से युवक घायल हो गया इसकी सूचना पिडित पक्ष द्वारा पुलिस को भी नही दी गयी है। लेकिन दो दिन बाद जब पीटाई का विडियो वायरल हुआ तो क्षेत्र मे हडकम्प मच गया है। लोग तालिबानी सोच की निन्दा करने मे जुट गये है। फिलहाल पुलिस घटना से अनभिज्ञ है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने