}(document, "script")); मुस्लिम युवक यामीन सिद्दीकी ने सीने पर बनवाया CM योगी आदित्यनाथ का टैटू, पढ़िए पूरा मामला

मुस्लिम युवक यामीन सिद्दीकी ने सीने पर बनवाया CM योगी आदित्यनाथ का टैटू, पढ़िए पूरा मामला



कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उर्फ बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्धि पाने वाले बाबा का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। युवा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब अपना आइडल मानने लगा है। योगी आदित्यनाथ के काम करने की शैली से प्रभावित होकर ना सिर्फ हिंदू समुदाय के लोग कर रहे हैं बल्कि मुस्लिमों में भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए कई प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, पीडीए ने मेट्रो रेल के 44 किलोमीटर लंबे मार्ग को विकसित करने का दिया प्रस्ताव

आप में से बहुत से लोगों ने फिल्म कलाकारों या खिलाड़ियों की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती देखी होंगी, लेकिन किसी राजनेता या किसी मुख्यमंत्री को लेकर इतनी चाहत कि वह उनके बर्थडे पर खास तोहफा देने के लिए अपने शरीर पर टैटू गुदवा ले... यह शायद बहुत कम ही देखा या सुना होगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह प्रशंसक बाकी चाहने वालों से कुछ अलग है.

यह भी पढ़ें : Esha Gupta Fitness: परफेक्ट फिगर के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती हैं ईशा गुप्ता, रिवीलिंग कपड़ों में कर रहीं ऐसी एक्सरसाइज

इस शख्स का नाम है यामीन सिद्दीकी. 23 साल के यामीन योगी को अपना आदर्श मानते हैं. जनपद फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज का कस्बा सराय अगस्त में उनका घर है. उनका स्थानीय कस्बे में फुटवियर का कारोबार है. यामीन शुरू से ही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनकी कार्यशैली और जन योजनाओं से प्रभावित हैं. उनकी दीवानगी मुख्यमंत्री के प्रति इतनी बढ़ती चली गई कि योगी के जन्मदिवस (5 जून) पर उन्हें विशेष उपहार देने के लिए अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश Prayagraj Violence: अटाला हिंसा में बाहर से भाड़े पर बुलाए गए थे उपद्रवी? नाश्ते और पेट्रोल का था इंतजाम

यामीन की मुलाकात अभी तक यूपी के मुख्यमंत्री से नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में यामीन योगी से मिलकर टैटू दिखाना चाहते हैं. अपने शरीर पर सीएम योगी का टैटू गुदवाने के बाद जब यह बात उनके मुस्लिम दोस्तों को पता चली तो उन्होंने इसकी आलोचना की, लेकिन यामीन ने इसे दरकिनार कर दिया. यामीन की मानें तो जब से योगी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है, तब से प्रदेश की तस्वीर बदल गई. योगी सरकार की योजना सभी गरीबों के लिए समान है. कभी किसी से भेदभाव नहीं किया गया. हिंदू हो या मुस्लिम, योजनाओं का लाभ सभी को बराबर मिला.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में हो भव्य गंगा मंदिर का निर्माण : वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर बयान के बाद हुई पत्थरबाजी और बवाल के बारे में यामीन का कहना है कि योगी आदित्यनाथ अच्छी सरकार चला रहे हैं. विपक्ष ने उनको बदनाम करने के लिए यह पत्थरबाजी और बवाल कराने की साजिश रची.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने