कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण से सुर्ख़ियों आई खूबसूरत अभिनेत्री मोहिनी घोष Mohini Ghosh का रियल नाम क्या आपको पता है? नहीं, तो चलिए हम आपको बता देते हैं. उनका असली नाम सऊनी घोष Sauni Ghosh है और वे मूलतः पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. मोहिनी के आधार कार्ड पर उनका असली नाम इंगित है. लेकिन भोजपुरी के दर्शक उन्हें मोहिनी घोष के नाम से जानते हैं, क्यूंकि उनका रूप इतना ही मनमोहक है कि वे किसी का भी मन मोह लेती हैं.
यकीन नहीं आ रहा, तो उनकी फ़िल्में और उनके सोशल मीडिया अकाउंट देख लीजिये. जहाँ उनकी एक से बढ़ कर एक छवि आपके मन को मोह लेगी. इनदिनों उनके बचपन का एक फोटो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. लोग उसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. इसके अलावा मोहिनी के रील्स को भी उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.