}(document, "script")); Prayagraj Violence Update: प्रयागराज पुलिस ने बवाल करने वाले उपद्रवियों की तस्वीरें की जारी, जगह-जगह लगाए जाएंगे पोस्टर

Prayagraj Violence Update: प्रयागराज पुलिस ने बवाल करने वाले उपद्रवियों की तस्वीरें की जारी, जगह-जगह लगाए जाएंगे पोस्टर


कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

Prayagraj Violence: प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हिंसा और बवाल के मामले में पुलिस ने बवाल करने वाले उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की. हिंसा के छठें दिन डीएम संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार ने अटाला क्षेत्र का जायजा लिया. एसएसपी ने कहा वीडियो और सीसीटीवी और नामजदगी के आधार पर 40 अन्य आरोपी चिन्हित, किए गए हैं. अब तक 92 लोग गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए हैं. फरार आरोपी जल्द पुलिस या न्यायालय के सामने नहीं आते हैं तो कोर्ट से वारंट आदेश लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. चिन्हित किए गए आरोपियों के पोस्टर तैयार हो चुके हैं. जल्द उनके पोस्टर सार्वजनिक किए जाएंगे,ताकि आम जनता के माध्यम से उनकी पहचान हो सके.

यह भी पढ़ें : सुनो साथियों! 10 जून को जुमा के दिन इकट्ठा होना है, जो अड़चन बनेगा उस पर वार करना होगा, हमें अदालत पर भरोसा नहीं...

एसएसपी के मुताबिक आने वाले जुमे को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. लोगों को समझाने बुझाने की प्रक्रिया जारी है. कार्रवाई अभी जारी रहेगी,किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती. हिंसा में पॉलिटिकल कनेक्शन पर एसएसपी बोले,किसी राजनीतिक दल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी. राजनीतिक दलों से जुड़े जिन लोगों का नाम सामने आया है उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को आन रिकार्ड लेकर उन्हें बुक किया जाएगा. गिरफ्तार न होने पर कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने