कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
कोलकाता : बंगाल के स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में दक्षिण 24 परगना में मंत्री पार्थ चटर्जी की एक करीबी के घर से 20 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए! इन करीबी का नाम अर्पिता मुखोपाध्याय है। अर्पिता पार्थ चटर्जी की कानूनी सलाहकार बताई जा रही हैं। बरामद हुए रुपये दो बस्ते में छिपाकर रखे हुए थे। इसके अलावा अर्पिता मुखोपाध्याय के घर से 20 कीमती मोबाइल फोन, सोना, विदेशी मुद्रा, जमीन के दस्तावेज बरामद बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि यह वही रकम है, जो शिक्षक भर्ती घोटाले में रिश्वत के रूप में ली गई थी। छापे के दौरान लंबी पूछताछ के चलते पार्थ चटर्जी की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद ईडी ने चिकित्सकों को बुलाकर घर पर ही उनका इलाज भी कराया.
ईडी की रेड जारी: बता दें, प्रवर्तन निदेशालय पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े विभिन्न परिसरों में ईडी की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से करीब 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है. अर्पिता मुखर्जी पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं. छापेमारी को लेकर ईडी ने कहा है कि धन के एसएससी घोटाले से जुड़े होने का संदेह है.
20 करोड़ हुए हैं बरामद: नोटों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि इसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगवाना पड़ा. वहीं, ईडी ने ये भी कहा कि अर्पिता मुखर्जी के परिसर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिसके उद्देश्य और उपयोग का पता लगाया जा रहा है. ईडी ने अपने बयान में कहा गया कि ईडी ने चटर्जी के अलावा शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य और अन्य के परिसरों पर छापा मारा.
दो मंत्रियों के घर छापेमारी: इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज यानी शुक्रवार सुबह सात बजे पश्चिम बंगाल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव पार्थ चटर्जी के घर पर छापा मारा था. राज्य के एक अन्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी के घर पर भी ईडी ने रेड किया. इसके अलावा ईडी की टीम ने इनके 13 अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की.