आनंद सिंह। कवरेज इंडिया जौनपुर
बक्शा, जौनपुर : भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में नित नई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण सम्पूर्ण परिवार के मनोरंजन के लिए किया जा रहा है। ऐसे में हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर निर्मित की जा रही अश्लीलता, फुहड़ता मुक्त भोजपुरी फिल्म दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 की शूटिंग पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के पट्टीराव, वीरभानपुर, बक्शा के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है।
इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में एक्शन के बादशाह वर्सटाइल एक्टर यश कुमार हैं, जो अलग-अलग चैलेंजिंग किरदार निभाकर घर-घर के हीरो बनकर करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं। आज के सैटेलाइट (टीवी चैनल) के दौर में टेलीविजन पर सबसे ज्यादा रेटिंग बटोरने वाले हीरो यश कुमार हैं, वे टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने वाली भोजपुरी फिल्मों के नंबर वन हीरो हैं। अभिनेत्री शिविका दीवान इस फिल्म की नायिका हैं। यश कुमार के साथ उनकी हीरो-हिरोइन की रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।
गौरतलब है कि गिरिराज प्रोडक्शन बीएफएएम मीडिया प्रा.लि. बैनर के तले साफ सुथरी भोजपुरी फ़िल्म दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 के निर्माता मुकेश गिरी हैं, जो एक एक्शन लव स्टोरी बेस्ड ड्रामा फिल्म बना रहे हैं। जिनका उद्देश्य है दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ पारिवारिक रिश्तों की अहमियत समझाना है। फ़िल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। लेखक एस.के. चौहान, संगीतकार साजन मिश्रा, डीओपी इमरान एफ खान, डांस कानू मुखर्जी, महेश आचार्य, फाइटर मास्टर प्रदीप खड़का, आर्ट डायरेक्टर अवधेश राय, कार्यकारी निर्माता मोनू उपाध्याय, प्रोडक्शन मैनेजर जीतू बाबा हैं। कॉस्ट्यूम कविता सुनीता का है। फिल्म पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार यश कुमार, शिविका दीवान, अवधेश मिश्रा, किरण यादव, सुशील सिंह, तेज बहादुर यादव, राधे कुमार, अयाज खान, महेश आचार्य, सुबोध सेठ, आर्यन गुप्ता, वैष्णवी आदि हैं।
बता दें कि निर्देशक सुजीत वर्मा ने पहली भोजपुरी फिल्म बिटिया छठी माई के का निर्देशन किया था, उसके बाद आशीर्वाद छठी माई के, बेटी नंबर वन, थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार, माईकल फ़ोटोग्राफर, बिटिया छठी माई के 2, दंड नायक, लाडो, लालूजी के लव स्टोरी, कलयुग के राम आदि सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके हैं। अब यह फ़िल्म दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 का निर्देशन कर रहे हैं। इसके बाद आगामी 3 अगस्त से लाखों में एक हमार भइया की शूटिंग शुरू करेंगे।