कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
मुम्बई: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अदा से अभिनेत्री शालू सिंह चर्चा में बनी रहती है । यही वजह है कि शालू सिंह शूटिंग करने में व्यस्त रही है। अभी हाल में उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में माटी रंगाई खून से व कुशीनगर में इंस्पेक्टर विक्रम की शूटिंग कंप्लीट की । और अब वह आजमगढ़ में B4U का "मां का आंचल" शूटिंग कर रही है। इस के अलावा शालू सिंह फिल्मों को मेकर्स के टच में है। कई फिल्म निर्माता व निर्देशक इनकी अभिनय स्किल से काफी प्रभावित नज़र आ रहे है। यही वजह है आने वाले दिनों में शालू सिंह बैक टू बैक फिल्में देखने को मिल सकती है।
शालू सिंह एक बेहतरीन अदाकारा अभिनेत्री है। जिसका जलवा जितना फिल्मों में है उतना भी उनकी भोजपुरी अल्बम में भी है। साथ में कई वेब सीरीज कर चुकी है। और इनका मानना है। कि दमदार कहानी वाली ही फिल्म ही करूंगी।,जहा मेरे लिए स्कोप रहे। वैसे शालू सिंह आज तक जितना भी प्रॉजेक्ट की है। उन सभी में अपना छाप छोड़ने में सफल रही है शालू अपने काम को लेकर बेहद कंसस रहती है ,इस लिए आज कल उनकी डिमांड भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी है
इन दिनों वह आजमगढ़ में B4U के मां का आंचल इंस्पेक्टर की शूटिंग कर रही है।निर्माता-संदीप सिंह, अंजनी तिवारी, निलाभ तिवारी है निर्देशक-संजीव बोहरपी है डी ओ पी डी.के शर्मा है इस फिल्म में शालू सिंह के साथ लाडो मधेशिया , रिचा दीक्षित, विनोद मिश्रा, जे नीलम अन्य कलाकर है। फिल्म के बारे कहा जा रहा है कि यह फिल्म पारिवारिक के साथ रोमांस , लव स्टोरी है। इसकी निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसलिए शालू सिंह इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड है। और उनका कहना है कि आने वाले समय में हम कई भोजपुरी फिल्म नज़र आने वाली हू। पी आर ओ अरविंद मौर्या