}(document, "script")); Big Accident: रामपुर में रोडवेज बस-ट्रक की भिड़ंत, पांच की मौत, 46 घायल

Big Accident: रामपुर में रोडवेज बस-ट्रक की भिड़ंत, पांच की मौत, 46 घायल


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

रामपुर. यूपी के रामपुर में शनिवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में करीब 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 यात्री घायल हो गए. यह हादसा कोतवाली सिविल लाइंस के बाईपास के समीप नेशनल हाईवे 24 पर उस वक्त हुआ जब एक ट्रक और प्राइवेट बस की आमने सामने टक्कर हो गई. शाहजहांपुर डिपो की बस रात शाजहांपुर से दिल्ली के लिए जा रही थी। यहां सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में रीवर साइड इन के पास जीरो प्वाइंट पर सामने से आ रहे ट्रक से रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। 

हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आनन फानन में हाइवे पर तैनात फोर्स, 112 और सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबूलेंस व जो भी वाहन मिला, उससे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई।इनमें नसीम पुत्र रफत खां निवासी कासन पब्लिक मेमोरियल विद्यालय, कोतवाली शाहजहांपुर, शमीमउल हक पुत्र नईमउल हक निवासी चमकी, हाल निवासी 118, बहपुरी की पुलिया सीलमपुर दिल्ली, साक्षी निवासी मल्हार टाकिज, थाना सदर, शाहजहांपुर की मृत्यु हो गई।


मरने वालों में दो अज्ञात हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने हादसे की सूचना शासन को देने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। कोई भी व्यक्ति इस हादसे में मृतकों, घायलों के बारे में 9454416995 और 9897846204 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने