}(document, "script")); भोजपुरी फिल्म "प्रेमधारा" का पहला पोस्टर लॉन्च

भोजपुरी फिल्म "प्रेमधारा" का पहला पोस्टर लॉन्च


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

भोजपुरी सिनेमा जगत में जबरदस्त धमाल मचा रही है शालु सिंह का भोजपुरी फिल्म प्रेमधारा का प्रथम पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच किया गया है।इस फिल्म को जी.के फिल्म्स एंटरटेनमेंट* के बैनर तले निर्माण किया गया है ! इस फिल्म के पोस्टर में शालु सिंह और विनय राणा रोमांटिक में दिख रहे हैं। सोसल मीडिया पर इस फिल्म के पोस्टर को बहुत ही पसन्द किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर शालू सिंह बहुत एक्साइड है। और उन्होने बताया कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है । इस फिल्म को बड़े पैमाने पर शुटिंग किया गया है। और यह फिल्म दर्शको फुल इंटरटेंमेंट करेंगी। और आप लोग लव स्टोरी व रोमांस के साथ- साथ एक्शन देखने को मिलेगी। और आप को बता दू इस का ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्माता आनंद चौधरी हैं। निर्देशक सुरज गिरी हैं। लेखक मनी भारती हैं। संगीतकार संतोष उत्त्पति हैं। छायांकन डी.के शर्मा, नृत्य संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ श्रवण कुमार, कला पवन शर्मा, संकलन प्रवीन राय का है। कार्यकारी निर्माता मनोज गुप्ता (बाबा) हैं। पी आर ओ अरविन्द मौर्या हैं। मुख्य भूमिका में शालु सिंह, के साथ विनय राणा, राज कपूर शाही, रूपेश मिश्रा, अन्नु मोर्या, मनोज सिंह, अजीत कार्तिक, समीर अली, जीतू जसवाल, आइटम गर्ल संजना सिल्क इत्यादि हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने