कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
फूलपुर।क्षेत्र के उग्रसेनपुर(भोगवारा) निवासी समाजिक कार्यकर्ता सूर्या यादव को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा नवगठित राजनैतिक दल अधिकार सेना में प्रयागराज जिला कार्यकारणी में प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।अमिताभ ठाकुर से यह घोषणा करते हुए फोन पर बधाई दिया।मनोनीत प्रवक्ता सूर्या यादव ने कहा संगठन का उद्देश्य अन्याय,भ्रष्टाचार और आम नागरिकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ना है।उनके इस मनोनयन पर रुद्र प्रताप सिंह,प्रमोद यादव,राय साहब,राजसोनी,अतुल सिंह,जुबेर सहित तमाम लोगो ने बधाई दिया।