}(document, "script")); सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का किया गया आयोजन, करोना नौटंकी ने सरस सभागार में मचाई धूम

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का किया गया आयोजन, करोना नौटंकी ने सरस सभागार में मचाई धूम


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

प्रयागराज/आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को विकास भवन के सरस सभागार में आयोजित ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ आयोजन किया गया प्रथम दिनगुरुवार को विभिन्न विधाओं के 18 सांस्कृतिक दलों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। सांस्कृतिक प्रतिभा खोज आयोजन में शेष बचे हुए सांस्कृतिक दलों का आॅडिशन/प्रदर्शन 30 जुलाई, कोसमापन किया गया उक्त अवसर परसांस्कृतिक दलों के कलाकारों के द्वारा लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कीर्तन, ललित कला आदि का प्रदर्शन किया गया। 

कोरोना नौटंकी ने मचाई धूम वेदानन्द विश्वकर्मा नेअपने साथी कलाकारो के साथ कोरोना रोग के साथ-साथ स्वच्छता एवं योग का संदेश दिया, लोक गायन में राम प्रसाद पटेल, प्रकृति विश्वकर्मा ,पंचम लाल यादव ,रामबाबू यादव, ढेढ़िया लोक नृत्य आदि कई विधाओं के लोक कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी इस अवसर पर सूचना संपर्क विभाग के अधिकारी जिला सूचना अधिकारी अधिकारी इंद्रमणि पांडेय ,अपर अधि. क्षेत्रीयअभिलेखागार अधि. गुलाम सरवर, आर पी पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने