}(document, "script")); प्रयागराज के हंडिया में संदिग्ध परिस्थिति में किसान की मौत, खेत में मिली किसान की लाश

प्रयागराज के हंडिया में संदिग्ध परिस्थिति में किसान की मौत, खेत में मिली किसान की लाश

 

कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के रिखीपुर गांव के पास खेत में एक किसान की लाश मिली राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची हंडिया पुलिस ने मृतक के पास मोबाइल के जरिए उसकी पहचान की मृतक उतराव थाना क्षेत्र के चकिया गांव का रहने वाला 60 वर्ष श्याम बहादुर पटेल के रूप में पहचान हुई बता दें कि मृतक कल अपने घर से किसी से पैसा लेने के लिए रिश्तेदारी में साइकिल ले कर निकला था शाम को घर वापस न लौटने पर उनका लड़का धीरेंद्र पटेल फोन लगाया परंतु फोन से संपर्क नहीं हुआ आज सुबह उक्त किसान की संदिग्ध हालत में रिखीपुर गांव खेत में लाश मिली उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे हंडिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की सूचना पाकर क्षेत्रा अधिकारी हंडिया मौके पे पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों से ली

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने