}(document, "script")); श्रावण के प्रथम दिन से प्रारम्भ हुई शिव कथा से लोगो के व्यवहार में चमत्कारी परिवर्तन

श्रावण के प्रथम दिन से प्रारम्भ हुई शिव कथा से लोगो के व्यवहार में चमत्कारी परिवर्तन


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

श्रावण मास के प्रथम दिन 14 जुलाई से श्रावण के प्रथम सोमवार तक हरिनारायण पुर औराई में चली शिवकथा का आयोजन रत्नेश दुबे भैयालाल दुबे जी ने किया जो समस्त ग्रामवाशियो के कल्याणार्थ रहा,शिव कथा और महामृत्युंजय यज्ञ होने से पूरे ग्राम सभा एवम क्षेत्र वाशियो के विचार व ब्यवहार में बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा कथा वक्ता पूज्य गुरुदेव श्री रतन वशिष्ठ जी महराज थे,जिन्होंने अपने ओजस्वी वाणी से सभी श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया, कथा के अंतर्गत बजरंगी दुबे जी क्षेत्र पंचायत सदस्य,शैलेश दुबे ,मनोज सिंह आदि 15 से 20 लोगो ने दीक्षा ग्रहण कर वैष्णव परिवार में सम्मिलित हुये, वहीं हाई कोर्ट एडवोकेट एस एस दुबे मुम्बई ने भी अपना सहयोग दिया,कथा में प्रतिदिन अनेक गणमान्य पधारे व्यास पीठ से सबका आभार प्रकट किया गया,19 जुलाई को गुरुदेव की बिदाई समारोह रहा।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने