}(document, "script")); प्रतापपुर विधायक विजमा यादव के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे डॉ राकेशधर त्रिपाठी

प्रतापपुर विधायक विजमा यादव के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे डॉ राकेशधर त्रिपाठी

कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रतापपुर विधानसभा सीट से जीतीं सपा विधायक विजया यादव के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। अपना दल-एस के प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी ने याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि विजयी प्रत्याशी ने हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज केवल दो अपराधों का विवरण दिया, जबकि उनके खिलाफ कई और अपराध हैं। तथ्यों को छिपाया गया जो गलत है। इस कारण उनका नामांकन पत्र खारिज किया जाना चाहिए। अगली सुनवाई 6 सितंबर को होगी। हाई कोर्ट ने प्रतिवादी को जवाब दाखिल करने को कहा है।







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने