कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
Shani Dev, Vakri Shani Gochar 2022: शनि देव (Shani Dev) मुख्यतः हर ढाई साल बाद अपनी राशि बदलते हैं परंतु कभी –कभी कुछ विशेष परिस्थितियों में शनि इसके पहले भी अपनी राशि बदल देते हैं. ज्योतिष के मुताबिक शनि 12 जुलाई 2022 को कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में वक्री (Shani Vakri) प्रवेश किये है. ये यहां पर करीब अगले 3 महीने तक वक्री चाल में विराजमान रहेंगे. इनके मकर में वक्री रहने से इन 3 राशियों की कुंडली में महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा. ये राजयोग बेहद शुभ माना गया है और इन राशि वालों के लिए किस्मत चमकाने वाला होगा.
शनि देव इन 3 राशि वालों की कुंडली में बना रहे महापुरुष राजयोग
मिथुन: शनि देव द्वारा निर्मित महापुरुष योग के प्रभाव से करियर और रोजगार में जबरदस्त सफलता प्राप्त हो सकती है. इस राशि के संबंधित वैसे जातक जो बिजनेस कर कर रहे हैं, उन पर शनि देव की विशेष कृपा रहने वाली है. अक्टूबर तक की अवधि में बिजनेस में मुनाफा प्राप्त हो सकता है. राजनौतिक करियर में तरक्की मिल सकती है. कारोबार में अन्य स्रोत से आर्थिक लाभ का योग बनेगा. विदेश से जुड़े कार्यों में लाभ प्राप्त हो सकता है. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए यह महापुरुष राजयोग अच्छे दिन लेकर आयेगा. इस राजयोग के प्रभाव से इन जातकों को कोई आकस्मिक धन मिल सकता है. इन्हें हर कार्यों में सफलता मिलेगी. इनके जो काम काफी दिनों से रुके हुए हैं, वे होने शुरू हो जायेंगे. खासतौर पर सरकारी क्षेत्र से जुड़े काम तेजी पकड़ेंगे. जो परीक्षार्थी किसी परीक्षा-इंटरव्यू में शामिल होने जा रहें हैं तो उन्हें इसमें सफलता मिलेगी. एडमिशन की सोच रहे छात्रों को मनचाहा संस्थान में एडमिशन मिल सकता है.
मेष राशि: महापुरुष योग (Mahapurush Rajyog) मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा. इन्हें अचानक धन लाभ मिलने का योग बना है. नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. पुरानी नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. इनकी आय में वृद्धि से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.