कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
विश्व आयुर्वेद परिषद, प्रयाग ( काशी प्रांत ) के तत्वावधान में महर्षि चरक जयंती का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम डाबर इंडिया के सहयोग से होटल मिलन में आयोजित हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जे० नाथ जी ( अध्यक्ष,वि० आयु० परि०, प्रयाग ) ने की तथा संचालन वैद्य नरेन्द्र कुमार पाण्डेय (सचिव, वि०आयु०परि०, प्रयाग) ने किया ।
यह भी पढ़ें : बिना आपरेशन किए क्षार सूत्र विधी से कराएं बवासीर व भगंदर का इलाज - डा. नरेंद्र पाण्डेय
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो० जी. एस. तोमर जी (पूर्व प्राचार्य, रा०आयु०महाविद्यालय , हंडिया एवं गुरु, राष्ट्रीय विद्यापीठ ) , विशिष्ट अतिथि डॉ० प्रेमशंकर पाण्डेय जी ( केंद्रीय सह प्रभारी, वि० आयु० परि०, चिकित्सा प्रकोष्ठ ) , डॉ० सुधांशु शंकर उपाध्याय ( सचिव , वि०आयु०परि०, उ०प्र०) ,
डॉ० विनोद कुमार गौड़ ( प्राचार्य, चंद्रशेखर आयुर्वेद संस्थान) , श्री मुनीश जी ( रा०स्व०संघ, प्रान्त प्रचारक, काशी प्रान्त) , डॉ एम० डी० दुबे ( सह प्रभारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ , उ०प्र०) , डॉ ० बी० एस० रघुवंशी ( संयोजक, वि०आयु०परि०, प्रयाग), डॉ० अमिता सिंह ( उपसचिव, प्रयाग) , डॉ० अतुल पाण्डेय ( सांस्कृतिक मंत्री, प्रयाग), डॉ एस०के० राय , डॉ अवनीश भूषण पाण्डेय ( राज०चिकित्साधिकारी) एवं डॉ० रासबिहारी मौर्य ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में डॉ एस०सी० दुबे, डॉ अशोक केसरवानी, डॉ शंकर मिश्र, डॉ त्रिवेणी शंकर शुक्ल, डॉ अर्चना पाण्डेय, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ रकेशनाथ त्रिपाठी, श्री दीनानाथ जयसवाल, श्री ब्रह्मशंकर द्विवेदी एवं अनेक चिकित्सक और सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम को डाबर इंडिया कंपनी ने प्रायोजित किया ।