विपुल पाण्डेय। कवरेज इंडिया। देश की आजादी का 75वां साल मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में देश में जोरो-शोरों से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी से अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की DP में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो अमूल दूध की थैली की है. दरअसल मामले में बात करते हुए राजपुरोहित मधुर जी ने बताया की अमूल कंपनी ने दूध की थैली पर एक तरफ तिरंगे की फोटो छापी है जो गलत है़ थैली से दूध लेने के बाद उसे कूड़ेदान में फैंक दिया जाएगा. ऐसे में यह तिरंगे का अपमान होगा.इसलिये संत समाज में आक्रोश है़ जहां अमूल के पैकेटों पर 'राष्ट्रीय ध्वज' छापने को लेकर नाराजगी है वहीं आपको बता दे की राजपुरोहित मधुर ने कहा है़ की अगर मामले में जिम्मेदार पर कार्यवाई नहीं हुई तो 15अगस्त को शांति पूर्ण ढंग से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बाद दावा किया है़ की अमूल दूध के कंपनी के मालिक के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
Tags
उत्तर प्रदेश