}(document, "script")); जन्माष्टमी पर प्रयागराज में दिखा अद्भुत संयोग, मां गंगा ने लेटे हनुमान जी को नहलाया

जन्माष्टमी पर प्रयागराज में दिखा अद्भुत संयोग, मां गंगा ने लेटे हनुमान जी को नहलाया


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

Prayagraj। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मां गंगा ने प्रयागराज के गंगा किनारे स्थित बंधवा वाले लेटे हनुमान जी को रात करीब 11:30 बजे स्नान कराया। चंद ही पलों में हनुमान जी की लेटी हुई आदमकद प्रतिमा गंगा की गोद में समा गई. गंगा में डूबते हुए हनुमान जी के मंदिर के अद्भुत पल को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. 

घुटनों तक पानी में चलकर श्रद्धालुओं ने बजरंग बली के दर्शन किए. इसी के साथ मां गंगा और बड़े हनुमान के जयकारे गूंजने लगे. महंत बलवीर गिरि ने बड़े हनुमान की को नया श्वेत वस्त्र धारण कराया. इसी के साथ मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर सविधि पूजा, आरती की गई. ऐसी मान्यता है कि जिस साल हनुमान जी को मां गंगा पहुंचकर इस तरह से स्नान करवाती है, उस साल बजरंज बली सभी तरह की आपदाओं से रक्षा करते हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने