कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज। जनपद रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली में 112 नंबर पर पोस्टेड 95 बैच के कांस्टेबल थे,बैजनाथ यादव हेड कांस्टेबल रामपुर कोठारी थाना बहरिया अपने घर से मोटरसाइकिल से ड्यूटी हेतु ऊँचाहार कोतवाली जा रहे थे। प्रयागराज जनपद के थाना सोरांव के अंतर्गत शिवगढ़ इलाके में हाईवे पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार ननका यादव पुत्र रामकुमार यादव धामापुर अब्दालपुर सोरांव आमने-सामने की टक्कर होने से बुलेट सवार बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नानक यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,गंभीर रूप से घायल ननका यादव को उपचार के लिए सोरांव की सीएचसी में भर्ती कराया गया।
प्रयागराज डयूटी पर जा रहे हेड कांस्टेबल बैजनाथ यादव की सड़क दुर्घटना में मौत
byJournalist Report
-
0