कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क मुम्बई
मुंबई। प्रख्यात आध्यात्मिक सन्त एवम ज्योतिषाचार्य वशिष्ठ जी महराज बहुत दिनों बाद 30 अगस्त मंगलवार को मुम्बई पधार रहे है,इस समय गणपति उत्सव भी है अतः इस बात से उनके शिष्यों एवम भक्तों में हर्षोल्लास के वातावरण हैं,बता दे कि मुम्बई में महराज श्री अनवरत 15 वर्षो से रहकर अध्यात्म ज्योतिष के माध्यम से जनकल्याण किया है,अतः महराज श्री से जुड़े लोग बहुत खुश है।महराज श्री के कार्यक्रम समन्धित विवरण प्राप्त करने हेतु आप -इस ईमेल या नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं-ratanvashishth@gmail.com महराज श्री गुरुकुलम साबरमती के मुख्य मार्गदर्शक एवम हिन्दू महासभा गुरुकल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।आप लोगो को सनातन विचार धारा से सदैव जोड़ते रहते है।