कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच काशी प्रांत की वर्चुअल बैठक आज काशी प्रांत संरक्षक श्रीमान पूर्व डीन आयुर्वेद विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाईबी त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक के मुख्य बिंदु 11वीं तवांग यात्रा 2022 के विषय पर प्रकाश डालने के लिए मंच केे ऑल राष्ट्रीय महामंत्री श्री मान पंकज गोयल जी ने निर्देशन किया और तवांग यात्रा के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा "तवांग यात्रा की शुरुआत मंच के मार्गदर्शक श्री मान इंद्रेश कुमार जी ने इस ध्येय के साथ किया की यह यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं है अपितु यह यात्रा हमारे राष्ट्र के गौरव की यात्रा है चीन जैसे आतताइ देश को यह संदेश देने की यात्रा है की माँ भारती के वीर लाल उसके विस्तारवादी सोच को कभी सफल नहीं होने देंगें और यह यात्रा उन वीर सपूतों के बलिदान को श्रद्धांजलि है जिन्होंने चीन जैसे दुष्ट, पीठ पीछे वार करने वाले देश से युद्ध करते समय वीरगति को प्राप्त हुए।" उन्होंने सभी को यह चेताया कि हमारा सबसे बड़ा शत्रु चीन है जिसने हम पर धोखे से आघात किया और समस्त देश वासियों से यह आह्वान किया की चीन जैसे शत्रु से निपटने के लिए हम सब एक साथ मिलकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें।
यह भी पढ़ें : यूपी में योगी सरकार अब नहीं देगी मुफ्त राशन, 15 करोड़ लोगों पर असर
इस बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संयोजक मनोज श्रीवास्तव जी, काशी प्रांत अध्यक्ष आचार्य किशोर जी महाराज,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बासुदेव पाण्डेय जी कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी प्रांत संरक्षक श्रीमान प्रोफेसर वाईबी त्रिपाठी जी, संचालन महामंत्री काशी प्रांत श्री मुकेश पाण्डेय जी,प्रांत कोषाध्यक्ष श्री अविनाश उपाध्याय , कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती उमा बरनवाल जी महानगर अध्यक्ष सुश्री प्रीति सूर्या जी, श्री अमित राय जी, जिलाध्यक्ष सोनभद्र महेश्वर, हिमांशु दुबे जी जिलाध्यक्ष प्रयागराज (युवा विभाग), अजय मिश्रा जिला प्रचार प्रमुख प्रयागराज, शुभम दुबे जिला उपाध्यक्ष, अंकित गुप्ता जिला मंत्री, विशाल पाण्डेय जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रयागराज, श्रीमती प्रमिला पोद्दार जी महिला विभाग सोनभद्र सिंह,जिलाध्यक्ष युवा विभाग सन्तोष चौहान सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहभागिता किया।