कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
प्रयागराज में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सक्रिय रुप से अपनी संख्या बढ़ा रहा है। लोगों की लापरवाही अब कहीं भारी ना पड़ जाए, यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि लगातार प्रयागराज शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है। बता दें कि बुधवार को कुल 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जो अपने आप में पिछले कई दिनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करता हुआ नजर आ रहा है। सूचना विभाग द्वारा जारी लिस्ट में आज कुल 25 मरीजों की पुष्टि की गई है जो निश्चित रूप से डराने वाला आंकड़ा है। अभी कुल एक्टिव केस 104 हैं।