}(document, "script")); Janghai : बभनियाव में गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Janghai : बभनियाव में गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल


आनंद सिंह। कवरेज इंडिया जंघई

Janghai: मीरगंज। थाना क्षेत्र के बभनियांव गाँव मे अपनी बहन के यहा रह रहे अतुल सिह की हत्या करने वाले आरोपी को मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

जफराबाद थाना के महरुपुर गाँव निवासी अतुल सिह अविवाहित थे वह लगभग 25 वर्षो से अपने बहन के यहा मीरगंज थाना के बभनियांव गाँव मे रहते थे गुरुवार की रात एक बजे बोलेरो से पहुचे दो बदमाशो ने अतुल सिंह को नजदीक से गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसी बीच हमलावर बोलेरो से जंघई की तरफ भाग गये थे जिसमे पुलिस ने मृतक के भतीजे आरोपी सूरज सिह उर्फ प्रशांत सिह पुत्र सुमन्त सिह निवासी महरुपुर जफराबाद को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था जिसे आज मीरगंज पुलिस ने पकड कर जेल भेज दिया। मीरगंज पुलिस के अनुसार आरोपी को सेमरी गैस एजेन्सी के पास से बोलेरो सहित गिरफ्तार किया गया उसके पास से 315 बोर तमंचा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे बृजेश कुमार गुप्ता, कास्टेबल नौसाद हुसैन, कास्टेबल गुलाब सिह, कास्टेबल उदय प्रताप यादव, कास्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने