कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
Prayagraj: प्रयागराज जनपद के करछना स्थित बिंदु गांव में अचानक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, बताया जा रहा है यह हेलीकॉप्टर वायु सेना का है जो कहीं जा रहा था लेकिन पंखे में खराबी आ जाने के कारण अचानक से लैंड किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पायलट की सूझबूझ के चलते सकुशल लैंडिंग कर सका अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। फिलहाल मौके पर दो और हेलीकॉप्टर पहुंच चुका है, और हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है। वहीं एक अन्य हेलीकॉप्टर हवा में लगातार होते हुए निगरानी बनाए हुए हैं। अचानक हुई इस लैंडिंग से क्षेत्रवासियों में उत्सुकता का माहौल है, हर कोई जानना चाहता है कि अचानक एक छोटे से गांव में हेलीकॉप्टर के माध्यम से लैंडिंग क्यों की गई।