}(document, "script")); Prayagraj: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Prayagraj: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

Prayagraj: मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था एल0 एण्ड टी0 की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पाईप लाइन, एफ0एच0टी0सी0, बाउण्ड्रीवाल के प्रत्येक सप्ताह कार्य का लक्ष्य पूर्ण किए जाने के लिए कहा है। जिन 192 ग्राम पंचायतों में कार्य कराया जाना है, उनमें से 102 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ हो गया है, शेष ग्राम पंचायतों में जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था एल0एण्डटी0 को निर्देश दिया कि सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। टी0पी0आई0 को निर्देशित किया कि सभी स्थलों के कार्यों व सामग्री का सत्यापन कर अगली बैठक में प्रस्तुत करें। मीटिंग में सहायक अभियंता जल निगम श्री श्याम कुमार, डी0पी0एम0यू0 के अश्विनी कुमार श्रीवास्तव व टी0पी0आई0 के श्री आलोक त्रिपाठी व आई0एस0ए0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने