}(document, "script")); Prayagraj: गंगा में उतरायी दिखी युवक की लाश, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची सरायइनायत पुलिस

Prayagraj: गंगा में उतरायी दिखी युवक की लाश, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची सरायइनायत पुलिस


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

Prayagraj: हनुमानगंज, गंगा की उफान से जहाँ तटीय इलाके के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हैं वही आज सुबह दुर्वासा आश्रम गंगा के किनारे एक युवक की लाश दिखायी दी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाने की पुलिस को दी किन्तु पुलिस मौके तक नहीं पहुच सकी

            

बात दे कि सरायइनायत थाना क्षेत्र के जिरायत लवायन कछार ककरा के सामने में गंगा नदी के किनारे एक अज्ञात युवक की लाश औधें मुंह उतराती दिखी युवक जीन्स पैन्ट और बेल्ट पहन रखी हैं तथा शरीर पर चारखाने की शर्ट लिपटी हुई थी लाश देखकर गाँव के लोगों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी थाने की पुलिस ने दुर्वासा आश्रम तक पहुँच कर मौके पर जाने की जुगत लगायी किन्तु गंगा नदी की उफान के कारण गंगा नदी के उस पार नही पहुँच सकी मृतक युवक कौन हैं कहाँ का हैं अभी तक इसका कुछ भी पता नहीं चल सका।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने