कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
Prayagraj News। प्रयागराज के वात्सल्य अस्पताल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात श्रीमती प्रीति गुप्ता ने एक कृष्ण को जन्म दिया,साथ ही तीन कन्या रूपी राधा के जन्म देने की खबर ने अस्पताल में खुशियों के उल्लास और उमंग से चहक उठा। पिता अभिषेक गुप्ता ने अपने बालक को तुरंत श्रीकृष्ण मान कर खुशियां मनाया। अस्पताल प्रबंधक डॉ नीरज अग्रवाल ने वार्ड सजवाया और केक मंगवाकर श्री कृष्ण का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रयागराज की सुप्रसिद्ध चिकित्सक व भाजपा नेता डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैं, तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं,बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं।जन्माष्टमी के दिन जिन परिवारों में बच्चे पैदा होते उन परिवारों में खुशियों की चहकारी होने से उमंग दुगुनी हो जाती है।आज मेरे अस्पताल में प्रीति गुप्ता ने श्रीकृष्ण को जन्म दिया। सभी ने आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर डॉ नीरज अग्रवाल, डॉ दीपिका, आकांक्षा,डॉ रजिया, सूर्यकांत त्रिपाठी,अभिषेक गुप्ता आदि स्टाफ उपस्थित रहे।