}(document, "script")); सीएचसी पट्टी में तैनात फार्मासिस्ट ऑन ड्यूटी फरमा रहे AC कमरे में आराम

सीएचसी पट्टी में तैनात फार्मासिस्ट ऑन ड्यूटी फरमा रहे AC कमरे में आराम


पट्टी/प्रतापगढ़। कवरेज इंडिया।

प्रतापगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में ऑन ड्यूटी फार्मासिस्ट सर्जन डॉक्टर के चेंबर में AC चलाकर आराम फरमाते नजर आए।जब मीडियाकर्मियों ने उनसे बात की तो सबसे पहले वह अपना नाम और पद बताने में कतराते हुए नजर आए। फार्मासिस्ट से जब पूछा गया कि आप यहां आराम फरमा रहे हैं तो उनका कहना था कि मरीज नहीं है तो आराम ही फरमाएंगे।इस पूरे मामले को लेकर जब पट्टी सीएचसी अधीक्षक अखिलेश जायसवाल से पूछा गया तो उनका कहना था कि उनकी ड्यूटी लगातार है इस वजह से हो सकता है थकान लग गई हो और वह आराम कर रहे होंगे।सीएचसी अधीक्षक से बात चल ही रही थी कि इतने में दो कुत्ते के काटने की वजह से घायल बच्चे सीएचसी अधीक्षक के चेंबर में पहुंच गए, उसके बाद आनन-फानन में सीएचसी अधीक्षक ने उन्हें इंजेक्शन लिखा और फार्मासिस्ट के पास भेजा।लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या ऑन ड्यूटी फार्मासिस्ट इसी प्रकार से सर्जन के चेंबर में AC चलाकर आराम फरमाएंगे तो मरीजों का क्या होगा।ऐसे गैर जिम्मेदार सीएचसी में तैनात कर्मचारियों पर कार्रवाई कब होगी।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने