सिविल लाइंस में बीच सड़क पर रील्स बनाता सिपाही |
कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
प्रयागराज - ना ड्यूटी की परवाह ना अधिकारियों का खौफ, रात के सन्नाटे में फेसबुक रील बनाने का बढ़ता जा रहा है उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों में चलन। इन दिनों सोशल मीडिया पर सिपाहियों का क्रेज बढ़ गया है। हर सिपाही चाहे वह महिला हो या पुरुष फेसबुक रील्स बनाने में बिजी है। जबकि रविवार को एसएसपी ने मीरापुर पुलिस चौकी के सामने वीडियो बनाने के आरोप में सिपाही रमेश को निलंबित किया था और अन्य सिपाहियों को ऐसा न करने की हिदायत भी दी थी। लेकिन लगता है कि सिपाहियों के मन से अधिकारियों का खौफ निकल चुका है। तभी तो चेतावनी के बावजूद अब नया वीडियो हंडिया थाने के सैदाबाद पुलिस चौकी के सिपाही आकाश का वायरल हुआ है। इस वीडियो में सिविल लाइंस रिलायंस ट्रेंड् शोरूम के बाहर सड़क पर सिपाही फिल्मी अंदाज में एक्टिंग कर रहा है। किसी ने वीडियो को ट्वीट करके शिकायत की। इस प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद सीओ हंडिया को जांच सौंपी गई है। दरअसल यह रील्स बनाने की शुरुआत सुनील दत्त दुबे जोकि गोरखपुर में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं उन्हीं से हुई थी। सुनील दत्त दुबे ड्यूटी टाइम में जहां पर भी जाते हैं छोटी-छोटी फेसबुक रील्स बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर पोस्ट करते हैं, उनके जानने वालों को यह रील्स खासा पसंद भी आता है, यही नहीं उनके कई रिल्स को मिलीयन व्यूज मिल चुका है। कहीं ना कहीं सोशल मीडिया पर उनके रील्स को मिल रहे व्यूज को देखकर सिपाही प्रभावित हो रहे हैं और वह भी काम धाम छोड़ फेसबुक रील्स बनाने में जुट गए हैं। अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी हडिया थाने के सिपाही के ऊपर कब कार्यवाही करते हैं।
आइए हम आपको दिखाते हैं सिपाही का वह वायरल वीडियो