कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
प्रयागराज : झलवा के बचपन प्ले स्कूल केदारनाथ पब्लिक स्कूल की अध्यापिकाओं और प्रिंसिपल के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पिपरी थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव के रहने वाले अरुण सिंह की बेटी कक्षा एक में पढ़ती है। अरुण सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उनकी बेटी दोपहर डेढ़ बजे स्कूल से लौटी तो खूब रो रही थी। पूछने पर बताया कि स्कूल की टीचरों ने मुक्का, थप्पड़, डंडे से पैरों से लेकर कमर तक मारापीटा। कान पकड़ कर सभी बच्चों के सामने सौ बार उठक बैठक कराया।
अरुण सिंह का आरोप है कि बच्ची की बात सुनकर जब वे स्कूल में शिकायत लेकर पहुंचे तो टीचर और प्रिंसिपल ने उन्हें गालियां दीं। धमकी दी कि बच्ची का भविष्य बर्बाद कर देंगे। मुझे स्कूल से बाहर निकलवा दिया। मामले में धूमनगंज थाने में अध्यापिका आदिति त्रिपाठी, सौम्या और प्रिंसिपल नाम अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।