कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
प्रयागराज। व्यापारिक महोत्सव 2022 का भव्य शुभारंभ रविवार सायं 07 बजे सांसद केशरी देवी पटेल के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात गणेश वंदना की प्रस्तुति , उसके उपरांत ऑनलाइन व्यापार, ई-कॉमर्स कंपनियों व जीएसटी की खामियों पर व्यापारियों ने परिचर्चा की गई । परिचर्चा के पश्चात इलाहाबाद डांस ग्रुप व मस्त कलन्दर बैंड द्वारा सांस्कृतिक व रंगारग प्रस्तुति व इसके पश्चात प्रयागराज के सम्मानित डॉक्टरों , व्यापारियों व समाजसेवियों को पुष्पगुच्छ , शाल पहनाकर व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह के पश्चात हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस व सिंगर प्रांजल दहिया द्वारा लाइव कांसर्ट में एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर भव्य फायर शो आतिशबाजी द्वारा कार्यक्रम के समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद कादिर , लालू मित्तल , अनिल दुबे , सतीश केसरवानी , अखिलेश सिंह ,धनंजय सिंह , योगेश गोयल ,महेंद्र गोयल डॉक्टर सुशील सिन्हा, डॉक्टर आलोक मिश्रा , डॉ अवनीश सक्सेना, डॉ निकुंज अग्रवाल , हिमांशु निक्की गुप्ता प्रीचार्ज के डायरेक्टर मोहम्मद आदिल ,डी स्क्वायर के मैनेजर लकी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।