कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क गोरखपुर।
गोरखपुर। नवरात्र के मौके पर लोग जहां जगत जननी जगदंबा मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर है। वही युवा गायक अरुन कुमार पांडेय (पंडित गोरखपुरिया) का नया देवी गीत रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। बता दें कि गायक अरूण का नया एल्बम रिलीज़ हो चुका है जिसके बोल हैं विंध्यवासिनी माई के दुलारा....यह एल्बम नवरात्र में माता भक्तों को झूमने पर मजबूर कर रहा है। इस गीत में माँ का गुणगान किया गया है। गौरतलब है कि अरुन गोरखपुर के एक उभरते हुए युवा गायक है जो लोगों की दिलों में बहुत तेजी से अपना स्थान बना रहे हैं। नवरात्रि में रिलीज उनके देवी गीतों को भक्तगण सुन झूमने पर मजबूर हैं । वहीं कुछ लोगों ने पंडित गोरखपुरिया के इस गाने को सुनने के बाद बधाइयां भी दी है।