}(document, "script")); प्रयागराज। भदोही घटना के बाद जागा प्रशासन, पंडालों में बालू व पानी रखने के दिये गए निर्देश

प्रयागराज। भदोही घटना के बाद जागा प्रशासन, पंडालों में बालू व पानी रखने के दिये गए निर्देश


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

प्रयागराज। दुर्गा पंडाल भदोही जनपद में घटना होने के बाद सरकार के निर्देश पर प्रशासन जाग गया है और दुर्गा पंडालों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक डॉ राकेश सिंह के निर्देश पर जिले की समस्त थानों की पुलिस द्वारा माँ दुर्गा के पंडालों के आयोजकों से बात कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है सदर बाजार, नागेंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा सदर बाजार फुटबॉल मैदान में निरीक्षण करते हुए अशोक नगर लूकरगंज कीडगंज अल्लापुर सुलेम सराय समेत जिले की समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के दुर्गा पंडाल के आयोजकों को जागरूक करते हुए कहा गया कि पंडालों में पर्याप्त मात्रा में पानी और बालू रखें संभव हो तो अग्निशमन यंत्र भी रखें ताकि अचानक से होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके पुलिस द्वारा आयोजकों से यह भी कहा गया कि पंडाल परिसर में विद्युत तारों के रखरखाव का विशेष ध्यान दें साथ ही व्यवस्थित रूप से ही पूजा पाठ कराएं भदोहीं जनपद में दुर्गा पंडाल में आग से हुए हादसे के बाद प्रशासन ने निर्देश जारी किये पुलिस द्वारा निर्देश मिलने के बाद दुर्गा पंडालों के आयोजक पंडाल में पानी बालू समेत अग्निशमन यंत्र रखने के क्रम में जुट गए हैं।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने