कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
जनपद प्रयागराज अतरसुइया पुलिस ने बड़े वाहन चोर का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल वह उनकी निशानदेही पर 15 मोटरसाइकिल ले बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल यह गिरोह पिछले कई महीनों से लगातार वाहन चोरी के कार्य में संलिप्त था, इनके बाइक चोरी करके उसे इस्तेमाल करने का तरीका आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। पहले तो यह किसी अन्य जनपद से बाइक चोरी करते थे उसके बाद उसे किसी दूसरे जिले में जाकर अपने परिजन की बीमारी का हवाला देते हुए कुछ पैसे लेकर चोरी की बाइक को गिरवी रख देते थे और फरार हो जाते थे। इनके इस कार्य से चोरी की हुई बाइक के बदले इन्हें नगद पैसा भी मिल जाता था और चोरी की बाइक बेचने की जरूरत भी नहीं पड़ती थी। आज पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया गया पुलिस अधीक्षक नगर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि इनकी गैंग के तीन सदस्य भी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।