}(document, "script")); जंघई चौकी इंचार्ज का स्थानांतरण होने पर क्षेत्र के लोगो ने रखा विदाई समारोह

जंघई चौकी इंचार्ज का स्थानांतरण होने पर क्षेत्र के लोगो ने रखा विदाई समारोह


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क जंघई

मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई चौकी इंचार्ज पद पर कार्यरत रहे महेश्वरीदीन राजपुत का स्थानांतरण होने की ख़बर सुनते ही जंघई के लोगो ने उनका विदाई समारोह कार्यक्रम रखा और क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर उनके कुशल व्यवहार कार्यशैली से प्रसन्न लोगो ने माल्यार्पण किया इसी क्रम में इनके बेहतर कार्य काल को लेकर जन कल्याण सेवा संघ के संस्थापक रोहित ब्राह्मण ने संस्था का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर M.D. राजपुत जी ने बताया की क्षेत्र के लोगो ने हमारा खूब मदत किया है तभी हमारा कार्यकाल बेहतर रहा सभी क्षेत्रवासियों को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने