शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया
पट्टी। गल्ला व्यवसाई को रास्ते में घेर कर दो बाइक पर सवार चार लोगों ने जमकर मारा पीटा मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव के समीप का है। थाना क्षेत्र के उदई शाहपुर गांव निवासी सिंटू कुमार जयसवाल गल्ला की खरीदारी करने स्थानीय थाना क्षेत्र के गोकुला गांव जा रहा था। इस दौरान जब वह वनपुरवा गांव के समीप पहुंचा था कि पीछे से आए दो बाइक पर 4 लोगों ने उसे रोककर पिटाई शुरू कर दी । जिस का लाइव वीडियो भी सामने आया है या घटना दिन में 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है।