कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने डेंगू के प्रभाव के दृष्टिगत आमजनमानस से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि डेंगू से घबड़ाएं न और बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा है कि डेंगू बुखार के सामान्य लक्षण हैः- तेज बुखार, तेज बदन दर्द, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, आंख में दर्द तथा शरीर पर दाने का पाया जाना है। इस रोग से ग्रसित गम्भीर रोगियों में उपरोक्त सामान्य लक्षणों के अलावा दांत से मुंह से, नाक से, खून की शिकायत हो जाती है। डेंगू बुखार के वाहकः- इसका वाहक एडीज एजिप्टी मच्छर है। यह साफ पानी में पैदा होता है, यह मच्छर दिन में काटता है। बचाव हेतु उपायः- वर्तमान संचरण काल में आम जन मानस को बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाए। सिर, हाथ-पांव एवं पेट पर पानी की पट्टी रखें। बुखार के समय पानी एवं तरल पदार्थों जैसे-नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। हल्के सूती वस्त्र पहनें तथा कमरें को ठंडा रखें। झोलाछाप चिकित्सकों से बचें। बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें। मरीज को मच्छरदानी में रखें। घर में या घर के आस-पास कूलर, गमलों, टूटे-फूटे बर्तनों, टायरों इत्यादि में पानी जमा न होने दंे। मच्छरों से बचाव हेतु क्वायल, आल आउट इत्यादि का प्रयोग करें। बिना चिकित्सकीय सलाह के दर्द निवारक एवं एण्टीबायोटिक औषधियों का सेवन न करें।