}(document, "script")); यूपी के भदोही में हुआ बड़ा हादसा, दुर्गा पंडाल में आग लगने से दर्जनों लोग जले, पढ़िए विस्तार से

यूपी के भदोही में हुआ बड़ा हादसा, दुर्गा पंडाल में आग लगने से दर्जनों लोग जले, पढ़िए विस्तार से


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

खबर भदोही से है । जिले के औराई थाना क्षेत्र के पोखरा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की रात हुए भीषण अग्निकांड में कुल 64 लोग झुलस गये जिसमें दो की मौत हो गयी। घटना के बाद झुलसे लोगों को ट्रामा सेंटर औराई समेत अन्य निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया। इस दौरान औराई से वाराणसी तक ग्रीन सिग्नल बनाकर गंभीर रूप से झुलसे लोगों को बीएचयू तक पहुंचाया गया। भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि औराई के पोखरा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में आगजनी की घटना में कुल 64 झुलसे लोगों की संख्या सामने आयी हैं, जिसमें 42 को 

वाराणसी रेफर किया गया है जबकि औराई में 18 और 

प्रयागराज में 04 लोगों का इलाज चल रहा है। इसमें कई लोग गंभीर है। डीएम ने बताया कि मृतकों में 

अंकुश सोनी,पुत्र दीपक उम्र-12,जेठूपुर और जया देवी पत्नी रामापति उम्र-45, निवासी पुरुषोत्तमपुर शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुःख जताया है। 

दूसरी तरफ घटना की जांच के लिए ADG राम कुमार ने 4 सदस्य की एसआईटी गठित की है जिसमें अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व )अपर पुलिस अधीक्षक

एक्सईएन हाईडिल, फायर सेफ्टी ऑफिसर शामिल हैं। 




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने