}(document, "script")); समाजसेवी दिलीप तिवारी के अनशन पर बैठने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हुई कार्यवाही

समाजसेवी दिलीप तिवारी के अनशन पर बैठने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हुई कार्यवाही


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

जौनपुर - उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव जनपद में पहुंचे की वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप तिवारी धरना पर ना बैठे, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिलीप तिवारी के अनशन पर बैठने के कारण पर तत्काल कार्यवाही की गई। जिसके तहत मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका परिषद अधिशासी अभियंता संतोष मिश्रा व नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा दिलीप तिवारी की मौजूदगी में साफ सफाई एवं दवाओं के छिड़काव का कार्य प्रारंभ हुआ। वही समाजसेवी दिलीप तिवारी ने बताया की लोगों की जान बचाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। दिलीप तिवारी के अनशन पर बैठने को लेकर जिला प्रशासन हुआ गंभीर जिसके बाद क्षेत्रों की साफ सफाई एवं दवाओं का छिड़काव आदि की जानकारी उन्हें पल-पल फोन के माध्यम से दी जा रही थी। जिसके लिए समाजसेवी दिलीप तिवारी द्वारा धन्यवाद किया गया। वही दिलीप तिवारी द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के आम सामान्य की पीड़ा को समझने का प्रयास किया और मिशन जिंदगी दिलीप तिवारी की टीम के साथ तुरंत कंधे से कंधा मिलाते हुए सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उसे हल किया गया। जिसके लिए उन्होंने धन्यवाद किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने