कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
छठ का पावन पर्व देशभर में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। जिसमे कई कलाकार शामिल होंगे। युवा शक्ति संग, बाबूतारा में भी एक छठ कार्यक्रम का आयोजन अक्टूबर किया जायेगा । जो एक जागरण समारोह होगा। इस कार्यक्रम की जानकारी फिल्म पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी, जो इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने प्रयागराज पहुंच चुके है। इस कार्यक्रम के आयोजक राजीव भूषण भी अपना अहम् योगदान दे रहे है। साथ ही कलाकारों की बात करे तो कई जानी-मानी हस्तिया इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगी। जिनमे सिंगर खुशबु उत्तम, गायक और अभिनेता आर्यन बाबू, गायक दीपक चौबे शामिल होंगे और अपनी गायकी से छठ पर्व पर लोगो का मनोरंजन करने का प्रयास करेंगे। छठ का पावन पर्व लोगो के लिए बेहद ही ख़ुशी भरा पल होता है। परिवार में एक खास माहौल होता है और छठी माई के आशीर्वाद के लिए लोगो में काफी उत्त्साह देखा जाता है। रोजगार के लिए दूसरे शहर गए लोग भी अपने परिवार के पास पहुंच जाते है और इस पर्व को धूम-धाम से मनाते है।