}(document, "script")); शिवगंगा नाट्य समिति जलालपुर का दो दिवसीय नाटक का हुआ समापन

शिवगंगा नाट्य समिति जलालपुर का दो दिवसीय नाटक का हुआ समापन


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

सराय ममरेज थाना अंतर्गत जलालपुर हरिपुर पट्टी गांव में विगत वर्षो की भाती इस वर्ष भी दो दिवसीय नाटक का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन की नाटक खानदान सहित मिटा दुंगा एवं डाकू गब्बर सिंह

जिसमें नायक की भूमिका निभा रहे सचिन कुमार एवं नायिका जिलाजीत एवं खलनायक की भूमिका में श्रीकांत सांवरा एवं डाकू विजय कल्लू लल्लू पवन एवं विशेष ने निभाया

दुसरे दिन का नाटक आशु और डॉक्टर एवं डाकू लाक्षो सिंह जिसमें सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति कर गांव वाले लोगो का दिल जीता।

शिवगंगा नाट्य समिति के अध्यक्ष श्रीकांत सांवरा ने बताया की यह कार्यक्रम हमारे गांव में कई वर्षो से होता आ रहा है जिसमें गांव के लोगो का भरपूर साथ समर्थन एवं सहयोग मिलता रहता है और समस्त ग्रामवासियों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।

उपाध्यक्ष जिलजीत गौतम कोषाध्यक्ष शिव शंकर गौतम ( रवि ) मंत्री सचिन कुमार गौतम महामंत्री विजय कुमार गौतम।

 इस मौके परसंजय कुमार ( पूर्व कोटेदार ) मुनीम नीरहू अदित्य सुरेश बाबी कलेक्टर एवं समस्त ग्रामवासी मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने