कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
छठ पूजा आस्था और विश्वास का पावन पर्व पूरे श्रध्दा भक्ति भाव से सपरिवार 4 दिनों तक मनाया जाता है और अंतिम चौथे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ देकर व्रत का समापन किया जाता है। ऐसे में बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने पूरे भक्ति भाव से भोजपुरी छठ गीत 'नयकी बहुरिया के छठ' गाया है, जिसे जेपी स्टार्स पिक्चर्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसका वीडियो बहुत ही मार्मिक और श्रध्दा पूर्ण बनाया गया है।
वीडियो में दिखाया गया है कि पॉपुलर एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित किसी घर की नई-नवेली दुल्हन हैं और वे छठ पूजा व्रत कर रही हैं। उन्हें उनके ससुराल के सभी लोग पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। उनके पति के रोल में एक्टर शिवम सिंह नजर आ रहे हैं। इस गाने को अनुराधा पौडवाल ने श्रद्धापूर्वक बहुत ही मधुर स्वर में गाते हुए सूर्य देव से जल्दी उदय होने की विनती रही हैं। गाने का भाव है कि नयकी बहुरिया का पहला छठ है, तीन से उपवास व्रत किया है, तन कमजोर हो गया है, जल्दी से दर्शन दे दीजिए। इस गीत के बोल बहुत ही प्यारा है। इसके वीडियो में छठ पूजा व्रत की एक एक चीज को बहुत ही सलीके से फिल्माया गया है। वीडियो में ऋचा दीक्षित सबका मन मोह रही हैं।
जेपी स्टार्स पिक्चर्स भोजपुरी प्रस्तुत अनुराधा पौडवाल का गाया हुआ छठ गीत 'नयकी बहुरिया के छठ' के वीडियो में जहां ऋचा दीक्षित धार्मिक नारी के लुक में छठ पूजा करते हुए सबका मन जीत रही हैं, वहीं इसका वीडियो सबको भा रहा है। इसके गीतकार मनोज मतलबी हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। डिजिटल हेड प्रीतम कुमार (जेपी स्टार पिक्चर्स), प्रोडक्शन हेड अनुराग सोनी हैं। डायरेक्टर शिवजीत कुमार, डीओपी अयूब अली खान, क्रिएटिव डायरेक्टर बिपिन कुमार और प्रीतम कुमार, प्रोडक्शन असिस्टेंट प्रवेश गुप्ता हैं।