}(document, "script")); बीजेपी की इस बड़ी महिला नेता पर हुई कार्रवाई, कोर्ट ने इस पुराने मामले में दिया दोषी करार

बीजेपी की इस बड़ी महिला नेता पर हुई कार्रवाई, कोर्ट ने इस पुराने मामले में दिया दोषी करार


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क

लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में दोषी करार दिया है. कोर्ट ने रीता जोशी के अलावा चार और लोगों को भी दोषी माना है. कोर्ट ने छह महीने तक निगरानी में रहने का आदेश दिया. उन्हें जिला प्रोबेशन अधिकारी की निगरानी में रहना होगा. आदेश के तहत उन्हें 30 दिन में जिला प्रोबेशन अधिकारी के सामने पेश होना होगा. बीजेपी नेता पर समय खत्म होने के बाद भी चुनाव प्रचार करने का आरोप है. 

तब कांग्रेस की प्रत्याशी थीं रीता

17 फरवरी 2012 को कांग्रेस की तत्कालीन लोकसभा प्रत्याशी रहीं रीता बहुगुणा जोशी चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने के बाद भी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जनसभा कर रही थीं. उन्होंने चुनावी सभा बजरंग नगर इलाके में की थी. इसके बाद मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने लखनऊ के थाना कृष्णानगर में FIR दर्ज कराई थी. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने